उत्तराखंड

Welcome:यूक्रेन से लौटी ऋषिनगरी की बेटी जिया,महापौर ने कहा वेलकम जिया,फ़िर भव्य स्वागत किया,,,

ऋषिकेश। भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा ने योग नगरी ऋषिकेश की एक और छात्रा सोमेश्वर नगर निवासी जिया बलूनी की युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल वतन वापसी करवा दी है।यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही जिया वृहस्पतिवार को अपने घर लौट आई।होली पर्व के मौके पर लौटी जिया के सुरक्षित आगमन पर परिजनों सहित नगर की प्रथम नागरिक मेयर अनिता ममगाई ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत वैश्विक राजनायिक संबंधों की वजह से रूस-यूक्रेन युद्व के बीच भारतीय छात्र -छात्राओं की सुरक्षित देश वापसी संभव हो पायी है।

यह भी पढ़ें 👉  शिविर:यंहा लगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, रोगियों की हुई जांच

 

वृहस्पतिवार को खुशियों और उल्लास के पर्व होली के मौके ने बलूनी परिवार की खुशियों को आज दूना कर दिया। परिवार की रोनक जिया आज सोमेश्वर नगर स्थित घर पर पहुंची तो उसके स्वागत के लिए घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ पहले से ही मोजूद थी।परिवार के सदस्यों ने उसकी आरती उतारी तो वहीं नगर निगम महापौर ने भी उसका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।परिजनों ने बेटी की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

 

 

 

छात्रा जिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा न चलाया होता तो शायद वतन वापसी मुमकिन न होती।उसने कहा कि हम सही समय पर देश वापस आ गए हैं। जिया के मुताबिक युद्ध के चलते यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं। इस दौरान जगदीश प्रसाद बलूनी, शिव प्रसाद भट्ट, राकेश चंद्र बलूनी, संजीव बलूनी, संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, विपिन पंत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: इधर प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त,उधर जिला पंचायत का बढा कार्यकाल
150 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top