उत्तराखंड

Forest : मानव वन्यजीव न्यूनीकरण एवं वनाग्नि प्रबंधन हेतु एक कार्यशाला का किया आयोजन

मानव वन्यजीव न्यूनीकरण एवं वनाग्नि प्रबंधन :- दिनांक 24.03.2022 को वन विभाग द्वारा नरेन्द्रनगर ब्लॉक के घेराधार वन पंचायत में मानव वन्यजीव न्यूनीकरण एवं वनाग्नि प्रबंधन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला को सफल बनाने हेतु तितली ट्रस्ट से राजेश भट्ट गुलदार कु दगुड़या भी उपस्थित हुए, उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़ना, मारना गुलदार की समस्या का समाधान नहीं है, अपितु इससे मानव वन्य जीव संघर्ष को बढ़ावा मिलता है,

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

इस कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु वन विभाग भरसक प्रयास कर रहा है, वन प्रहरियों की टीम बनाकर गस्त की जा रही है, केवल गुलदार दिखाई देने से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, उन्होंने गुलदार को किसानो का मित्र बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

स्थानीय जनसेवक जगदीश कुलियाल ने उक्त आयोजित कार्यशाला हेतु वन विभाग का धन्यवाद दिया तथा कहा कि जंगल हमारे अपने है तथा जंगल को समृद्ध होना देवभूमि के लिए एक वरदान है। उक्त कार्यशाला में बिजेन्द्र मैठाणी, देव सिंह, घेराधार के ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश
319 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top