दिल्लीः इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। बुधवार दोपहरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया गया है। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बुधवार दोपहर में जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़कर मुख्यमंत्री आवास के गेट तक पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को बीजेपी की साजिश करार दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को बीजेपी की साजिश करार देते हुए बताया कि के अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। सिसोदिया के अनुसार गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़े गए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई।