पंजाबः दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से जहां सियायत में भूचाल आया हुआ है। एक बवाल मच गया है। वहीं अब मामले एक नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि तेजिंदर बग्गा को दिल्ली से मोहाली लेकर जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है। पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज की गई है। बग्गा को मोहाली जिला अदालत में आज एक बजे पेश किया जाना था। लेकिन इस हंगामे के बीच उनकी पेशी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस ने बताया था कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बग्गा को दिल्ली से मोहाली लाया जा रहा था। लेकिन इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को नेशनल हाईवे-44 पर कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया है।
बताया जा रहा है कि मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा है।वहीं, कुमार विश्वास ने ट्वीट करके मान को नसीहत दी है। विश्वास ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।
notesi
November 14, 2024 at 9:53 PM
Hi, Neat post. There’s a problem along with your site in internet explorer, could test thisK IE nonetheless is the marketplace chief and a big component of other folks will omit your wonderful writing due to this problem.
buletin online
November 16, 2024 at 11:31 AM
I truly appreciate this post. I¦ve been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thank you again