उत्तराखंड

मौसम: क्या मई माह की दोपहर में देखा कभी, रात का घुप अंधेरा और तेज बरसात, देखिये,,




 देहरादून : उत्तराखंड का मौसम अपनी एक अलग पहचान रखता है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। यहां कब धूप निकले और कब बादल बरस जाए कहां नहीं जा सकता। जहां तपती धूप ने लोगों का हाल बुरा कर रखा था वहीं अचानक मौसम ने ऐसे तेवर बदले की हर कोई देखता रह गया।

आपने कभी मई माह की दोपहर में रात जैसा घुप अंधेरा नहीं देखा होगा। लेकिन ये नजारा सोमवार दोपहर ऋषिकेश के गुलहाटी प्लाट में देखने को मिला। ऋषिकेश में जहां सुबह से चटक धूप थी। गरमी से सबका बुरा हाल था। तो वहीं दोपहर को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। अचानक आसमान पर धुंध छा गई। और भरी दोपहर में अंधेरा छा गया। जिसके बाद बादल बसर पड़े। बरसात से जहां लोगों ने राहत की सांस ली। पारे में गिरावट आई तो वहीं आसमान पर छाया हुआ अंधेरा चाय की चुस्कियों के साथ चर्चा का विषय बन गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top