टिहरीः उत्तराखंड में भिलंगना में पीडब्लूडी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे काम किए जा रहे है। जिसके लिए गांव वालों ने अधिशासी अभियन्ता जगदीश सिंह खाती को सम्मानित किया है। और उनका आभार जताते हुए प्रशास्ति पत्र दिया है। उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की लोग सराहना कर रहे है।
बता दें कि विकासखण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल अन्तर्गत आपके कुशल मार्ग दर्शन में तोली , जखाणा , विनकखाल रिंग रोड मोटर मार्ग का कार्य दिनांक 28.05.2022 को पूर्ण रूप से जोड़ दिया गया। इस कार्य के लिए समस्त ग्राम वासियों ने अधिशासी अभियन्ता जगदीश सिंह खाती की प्रशंसा की है। ग्राम प्रधान पंचायत तोली द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीडब्लूडी के विकास कार्यों को जनहित में बताया गया। साथ ही जगदीश सिंह खाती का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बता दें कि जगदीश सिंह खाती द्वारा क्षेत्र में तोली , जखाणा , विनकखाल रिंग रोड मोटर मार्ग का कार्य किया गया है। जिससे लोगों को काफी सहूलत मिली है। साथ ही पंचायत की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दिवार पेन्टीग का कार्य भी जारी है। इन सब कामों के चलते जगदीश सिंह खाती ने जनता के दिल में अपनी जगह बना ली है। गांव वाले उनके दीर्घ आयु , सुखी जीवन एवं सुख समृद्धि व आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।