चार धाम-2023 यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए एक बार फिर बड़ा अपडेट आया है। चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक नया नियम बनाया है। यूपी, दिल्ली-NCR, एमपी सहित देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन का यह नया नियम पता होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के नए नियम से तीर्थ यात्रियों को काफी राहत भी मिलने वाली है।
सरकार ने की यह व्यवस्था
उत्तराखंड सरकार की ओर से नए नियम के तहत, होटल-गेस्ट हाउस में बुकिंग करा चुके यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा की बुकिंग के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की है। पर्यटन विकास परिषद के देहरादून मुख्यालय में चारधाम यात्रियों और यात्रा रूट के होटल संचालकों के लिए 15 लाइन का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। कई यात्री ऐसे भी हैं जिन्होंने चार धाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा ली है। लेकिन, उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से चार धाम पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों की टेंशन भी बढ़ गईं है। तीर्थ यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए ऐसे यात्रियों के लिए नया टोल फ्री नंबर- 1364 जारी किया गया है या फिर 0135 1364 अथवा 0135-3520100 पर कॉल करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यह सुविधा उन होटल स्वामियों को भी दी जा रही है जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है। अपनी होटल बुकिंग की डिटेल ईमेल आईडी पर touristcareuttarakhand@ gmail. com मेल करें।
व्हाट्सअप सहित इन विकल्पों से भी कर सकेंगे पंजीकरण
यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी। पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।
गाड़ियों के लिए यहां करें पंजीकरण
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए greencard.uk.gov.in पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण ग्रीन कार्ड बनाए जा सकते हैं। ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का बनता है। इसमें वाहन और ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी होती है, इसके बाद सभी कागजात साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी।
चारों धामों के खुलने की यह है तारीख
चार धाम यात्रा-2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चार धाम यात्रा के लिए सरकार की ओर से तैयारियों पूरी जोरों पर चल रहीं है। गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे।
चारों धामों में दर्शन करने की संख्या सीमित
चारों धामों में दर्शन करने की संख्या को सीमित किया गया है। बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 18 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। यहां बदरीनाथ धाम में रुकने का इंतजाम 10 हजार है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन दर्शन 15 हजार श्रद्धालु कर सकते हैं। यहां धाम में रुकने का इंतजाम 10 हजार है।
गंगोत्री में प्रतिदिन आठ हजार श्रद्धालुओं के दर्शन की संख्या तय है। यहां धाम में पांच हजार और आस पास मिला कर कुल 15 हजार के रुकने का इंतजाम है। यमुनोत्री धाम में 5500 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकते हैं। यहां यमुनोत्री में तो सिर्फ 200 ही श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था है, लेकिन आस पास के क्षेत्रों को मिला कर कुल 7100 श्रद्धालु रात में रुक सकते हैं।