टिहरी। जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के हिंडो लखाल के गाँव छाम मे आज से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य आयोजन शुरू कर दिया गया है। ज्ञान यज्ञ कथा का श्री गणेश आयोजकों के द्वारा आज जल कलश यात्रा निकालकर किया गया।
दरअसल, आयोजक गिरीश चंद्र रतूड़ी ने बताया कि यह आयोजन उनके द्वारा उनकी माता पूज्य स्व:पीतांबरी देवी की चिरस्मृति मे किया जा रहा है। खास बात यह है कि धार्मिक आयोजन कुल के समस्त पित्रों के मोक्षार्थ भी आयोजित किया गया है। जिसमे आज से कथा के प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक सुप्रसिद्ध कथा वाचक व्यास पं कृष्णा नंद उनियाल के मुखार बिंदु से भक्तजन एवम ग्रामवासी कथा का श्रवण करेंगे।
वहीं गिरीश चन्द्र रतूड़ी के पिता बिहारी लाल रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दिवस पर जल कलश यात्रा, मंडप पूजन, तद् पश्चात कथा प्रवचन प्रारंभ होंगे। उन्होंने सभी भक्तों ,ग्राम वासियों से कथा श्रवण करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचने का आग्रह भी किया है।



