उत्तराखंड

हादसाः उत्तराखण्ड पुलिस महकमे के लिए बुरी खबर, महिला सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

देहरादून समेत उत्तराखण्ड पुलिस महकमे के लिए बुरी खबर है। रिस्पना पुल से आगे डीकैथलोन के पास आईएसबीटी फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ।जिसमे महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गयी

जानकारी मिली है कि सुबह अपनी दोनों पुलिसकर्मी महिला दारोगा कांता थापा और सिपाही शकुंतला ड्यूटी पर जा रहे थे। घायल महिला को अस्पताल में रेफर किया गया है। दोनों पुलिसकर्मी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे।मौके पर तमाम पुलिस महकमा पहुंचा है। वही बस चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रासरूट:मुनिकीरेती में नीलम बिजल्वाण मजबूत,मिल रहा समर्थन

जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में मृतक ASI महिला कांता थापा तैनात थी।।जबकि घायल महिला कांस्टेबल देहरादून के कैंट कोतवाली में तैनात है।मृतक महिला पुलिस कर्मी कांवड़ ड्यूटी के लिए उत्तरकाशी से दून पहुंची थी।

यह भी पढ़ें 👉  सम्बोधन:डॉ अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ महिला मतदाताओं को किया संबोधित

आपको बता देने कि इस फलाई ओवर पर पहले भी कई एक्सीडेंट और मौतें हो चुकी है। ये फ्लाईओवर खूनी फ्लाईओवर बन चुका है। फ्लाईओवर के आगे कट के कारण भी कई हादसे हुए हं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रासरूट:मुनिकीरेती में नीलम बिजल्वाण मजबूत,मिल रहा समर्थन

Most Popular

To Top