उत्तराखंड

हादसा: धनौल्टी रोड पर गहरी खाई में गिरी कार, रेस्क्यू जारी

टिहरी: उत्तराखंड प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। एक एसयूवी कार सुवाखोली से करीब ढाई किलोमीटर आगे धनौल्टी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन खाई में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। कार से पुलिस को एक प्रेस कर्मी का आईडी कार्ड मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही रही है। सुबह से ही रेस्क्यू जारी है

यह भी पढ़ें 👉  जिम्मेदारी:रामलाल नौटियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लोकसभा पौड़ी के सोशल मीडिया सह-संयोजक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा देर रात हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है । रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले टीटू ने रात को बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर गाड़ी के आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। हादसे का शिकार हुई कार का नंबर एचआर 24 एसी 7567 है। सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "सीएम धामी का विपक्ष पर वार: राज्य में अशांति फैलाने की साजिश नाकाम होगी"

घटना स्थल पर पैरफिट नहीं है। इसी मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक प्वाइंट भी हैं जहां पर पैराफिट नहीं है। इस कारण ये हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद यहां पर स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है। तीव्र मोड़ पर पैराफिट ना होने पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं

यह भी पढ़ें 👉  संकट:देवप्रयाग क्षेत्र के इस गांव मे जल संकट पर बवाल,भूख हड़ताल शुरू,चक्का जाम की भी धमकी

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top