देहरादून: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। शनिवार का दिन हादसों का काला दिन साबित हो रहा है। राज्य में अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरकाशी की डुंडा तहसील के लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस हादसे में स्कूटी सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसमें दो सगे भाई हैं जो टिहरी जिले के मुखेम गांव निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति उत्तरकाशी जनपद के पोखरियाल गांव का रहने वाला है।बताया जा रहा है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएआरएफ की टीम ने तीनों शव को खाई से बाहर निकाला।
वहीं पीपली गांव के पास पथरी नदी के पुल के समीप एक ट्रक और कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
तीसरा हादसा रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं।