गढ़वाल:टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्षा शसोना देवी सजवाण (District Panchayat President Smt. Sona Devi Sajwan) ने स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की मध्यप्रदेश में हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कल 3 और आज 4 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही है। केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा उदघाटित इस कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि व अधिकारी प्रतिभाग कर स्वामित्व योजना के लक्ष्यों और कार्यान्वयन की स्थिति पर मंथन कर रहे हैं।
राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्षा सोना देवी सजवाण ने कर रही हैं। उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्षा सोना देवी सजवाण के साथ दर्शन दानू प्रमुख देवाल, रघुवीर सिंह सजवाण सदस्य जिला पंचायत टिहरी,इला गिरी एडीएम पौड़ी, मनोज तिवारी डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज उत्तराखंड, ने कार्याशाला के पहले दिन आयोजित सत्र में भाग लेकर स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन की रणनीति पर सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों के साथ उत्तराखंड की कार्यप्रगति साझा की।
सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों ने अपने उदबोधन में खास तौर पर ऐसे गांवों की मैपिंग पर अपने विचार साझा किए जिन गांवों के आबादी क्षेत्र का कोई पूर्व रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।
बता दें कि राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे देशभर के प्रतिनिधियों को उनके राज्यों के ड्रोन सर्वे के लिए निर्धारित लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ने व कार्य पूर्ण करने के लिए कई अनेक सुझाव दिए गए। खास बात यह है कि उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां स्वामित्व योजना (svaamitv yojana) का फलांइग सर्वे पूर्ण हो चुका है।