उत्तराखंड

Achievement:शिक्षकों की मेहनत और छात्र की बुद्धिमता से देश मे फिर गौरवान्वित हुआ RPS

ISC Result 2022: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) द्वारा आईएससी बोर्ड के 12वीं के नतीजों की घोषणा रविवार शाम को जारी किए गए हैं। सीबीएसई के बाद आईएससी बोर्ड में भी ऋषिकेश के बेटे ने नाम रोशन किया है। उत्तराखंड में ऋषिकेश पब्लिक स्‍कूल के संस्‍कार ध्‍यानी और कारमन स्‍कूल प्रेमनगर के वैभव अरोड़ा ने प्रदेश टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 398 अंक हास‍िल कर आल इंडिया टापर्स रैंक में दूसरा स्‍थान हास‍िल क‍िया।





मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषिकेश के गंगा नगर निवासी संस्कार ध्यानी के पिता गणेश चंद्र ध्यानी शिक्षक है तथा माता मंजू रानी गृहणी है। उन्होंने आईएससी परीक्षा में 398 अंक हासिल कर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक तथा प्रदेश में पहला स्थान बनाया है। संस्कार ध्यानी कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर करना चाहते हैं। संस्कार का सबसे पसंदीदा विषय गणित है। उन्होंने प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई कर बिना ट्यूशन ये मुकाम हासिल किया है। हालांकि मोबाइल पर आनलाइन क्लासेस पढ़कर उन्होंने अपने विषयों पर मजबूत पकड़ बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  आयोजन:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान आयोजित

बताया जा रहा है कि सीआइएससीई द्वारा आइएससी 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के साथ-साथ जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 के लिए दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं परीक्षाओं में 18 स्टूडेंट्स की टॉप रैंक आई है। इन स्टूडेंट्स को 99.75 फीसदी मार्क्स मिले हैं। वहीं, इसके बाद दूसरी रैंक 58 स्टूडेंट्स को मिली है, जिन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले। इसके बाद, 78 छात्र-छात्राओं को 99.25 फीसदी अंकों के साथ तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। इसी प्रकार, इस बार की आइएससी की परीक्षाओं में लड़कियों ने उत्तीर्ण होने के मामले में बाजी मारी है। इस 99.52 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। हालांकि, छात्र भी बेहद कम अंतर से सफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

विद्यालय प्रधानाचार्य एसएस भंडारी बताते हैं कि बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के लिए सभी प्रबंधन का पुरजोर प्रयास रहता है जिसमे छात्र की परख और शिक्षकों की मेहनत उन्हें ऊंचाई तक पहुंचाती है। उन्होंने संस्कार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवार को भी बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top