टिहरी। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है, जिसको लेकर प्रशासन औऱ पुलिस बल जगह जगह तैनात होकर चेकिंग अभियान में जुटी हुई है।
इसी क्रम में गढ़वाल के प्रवेश द्वार मुनिकीरेती क्षेत्र जंहा से गढ़वाल के रूट की ओर रुख किया जाता है। यंहा पर प्रशासन की उड़न दस्ता टीम तैनात है। जो हर आने जाने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण कर रही है। जिसमे कोई भी अनैतिक सामाग्री, या फिर नियमों के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त वाहनों को दबोच लिया जा रहा है।
उड़न दस्ता टीम प्रभारी शार्दूल सिंह ने बताया कि नियमों के विरुद्ध पाए जाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी उनके साथ टीम में कमलेश्वर प्रसाद कोठारी,शशांक तिवारी,भूपेंद्र सिंह राणा शामिल हैं।




