उत्तराखंड

उत्तराखंड में अतिक्रमण पर जारी रहेगी कार्रवाई, सीएम बोले- नहीं होगा किसी का उत्पीड़न




देहरादून। प्रदेश में सड़कों के किनारे अतिक्रमण को लेकर विभागों की कार्रवाई के बाद उठे सवालों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न नहीं होने देने की बात कही है। उन्होंने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं।

बता दें कि हाल के दिनों में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजमार्गों के किनारों पर संबंधित विभागों द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया। प्रदेश में कार्रवाई पर सवाल उठने के साथ ही विपक्ष ने भी इस मुद्दे को लपक लिया। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बाबत एक बयान जारी किया है। कहा कि मैं राज्य के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सड़कों के किनारे राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न न हो। जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि निर्माण सरकारी भूमि पर है और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है, तब तक कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। इस बयान में उन्होंने वन भूमि में लैंड जिहाद के नाम पर हुए अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

 

Most Popular

To Top