उत्तराखंड

देहरादून पहुंचे ‘आदिपुरुष’ के राइटर मनोज मुंतशिर, सीएम धामी से की मुलाकात




देहरादून। देहरादून सचिवालय में आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर और सीएम पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात हुई। दोनों के बीच 16 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा हुई। सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। लोग फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की काफी तारीफ की जा रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म की तगड़ी ब्राडिंग भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने सीएम धामी से मुलाकात की
सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।  मुलाकात के दौरान दोनों के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर चर्चा हुई। सीएम धामी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज सचिवालय में प्रसिद्ध गीतकार श्री @manojmuntashir जी ने भेंट कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विषय में चर्चा की। फिल्म के निर्माता-निर्देशक समेत पूरी टीम को आदिपुरुष की सफलता हेतु अनंत शुभकामनाएं’।

गौरतलब है कि मनोज मुंतशिर गीतकार के साथ ही कवि, संवाद लेकर और पटकथा लेखक भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गीत लिखे हैं। जैसे अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ‘तेरी मिट्टी’, सिद्धार्थ महोत्रा और श्रद्धा कपुर की फिल्म ‘विलन’ का ‘तेरी गलियां’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का ‘तेरे संग यारा’, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ का ‘कौन तुझे याद करेगा’, फिल्म ‘जिनियस’ का ‘दिल मेरी ना सुने’ जैसे सैकड़ों शानदार गीत लिखे हैं।

Most Popular

To Top