देश

Agniveer Recruitment: अगर बनना चाहते हैं ‘अग्निवीर’ तो कैसे होगी भर्ती? जानें पूरा प्रोसेस

युवाओं के लिए सेना भर्ती से जुड़ी एक अच्छी खबर है। जल्द ही सेना द्वारा अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आगामी 10 से 20 फरवरी तक के बीच नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इस बार चयन प्रक्रिया विशेष प्रकार से की जाएगी। यदि आप देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो लिखित परीक्षा को लेकर और अधिक सीरियस हो जाइए। इस बार पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

इस बार सेना भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब लिखित परीक्षा पहले और बाद में शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया की जाएगी। जल्द ही इस नई प्रक्रिया के तहत कार्यालय द्वारा अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

यह है एग्जाम की पूरी प्रोसेस

बताया जा रहा है कि अभी तक जो लिखित परीक्षा होती थी, उसमें ओएमआर शीट पर आंसर देने होते थे लेकिन अब परीक्षा ऑनलाइन होगी। प्रबंधन एडसिल द्वारा किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग भी सेना के अधिकारियों द्वारा ही की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार ने बताया हाल ही सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की गई अग्निवीरों की परीक्षा में चयनित नौजवानों के दस्तावेज और मेडिकल परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है, जो फरवरी माह के अंत तक चलेगा। इन अभ्यार्थियों के दस्तावेजों को जांच के लिए भेजा जाएगा और इनका मेडिकल भी दोबारा किया जाएगा।

Most Popular

To Top