नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,
टिहरी। आपदा की मार इन दिनों उत्तराखंड मे अपना कहर बरपाए हुए है। आलम यह है कि जगह-जगह कंही मकान तो कंही सड़को पर चट्टानों के दरकने का सिलसिला जारी है। ऐसे मे नरेन्द्रनगर गंगोत्री नेशनल राजमार्ग 94 पर चाचा भतीजा रेस्टोरेंट के पास की जगह नासूर सी बन गई है, दरअसल इस जगह पर लगातार भूस्खलन होने से पूरी पहाड़ी खोखली हो चुकी है अब ऐसे मे बिना बरसात के यंहा पर कभी भी पहाड़ी टूट कर मलबे मे तब्दील होकर सड़क पर बिखर जाता है।
गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ कुछ दिनों बाद ही तो मार्ग को खोला गया, आज भी यातायात सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक से खोखले पहाड़ से मलबा निकलकर सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही की मार्ग पर कोई वाहन या राहगीर आवागमन नहीं कर रहा था,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, ऐसे मे लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी लगातार दूरस्तीकरण मे जुटी हुई है।
इंजीनियर मो आरिफ खान ने बताया कि विभागीय टीम पूर्ण रूप से मार्ग को सुचारु करने मे जुटी हुई है। वंही वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है, बहरहाल अभी मार्ग पर छोटे वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।