रविवार को ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 57 यूनिट रक्तदान का हुआ अभूतपूर्व उत्तराधिकारी
ऋषिकेश 7 जनवरी। 17 जनवरी को आ रहे श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर में रविवार 07 जनवरी को 14वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में ऋषिकेश एम्स की निदेशक डॉ. मीनू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई उन्होंने शिविर में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने आए चिकित्सकों से मिलकर प्रोत्साहित किया व शिविर से जुड़े सभी व्यक्तियों की सेवा की सराहना की, साथ ही शिविर में आए जरूरतमंदों व आए सभी व्यक्त्तियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी अपील की। इस अवसर पर उलराठाण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ० गीता खन्ना भी उपस्थित हुई। डॉ० अन्ना शुरू से ही लगातार शिविर के लिए सेवा देती आ रहीं हैं।
गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने एम्स निदेशक एवं डा. गीता खन्ना का विशेष अभिवादन स्वागत किया। बिन्द्रा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, छाती रोग, आँख, ई०एम०टी०, मस्तिष्क, पेट, हड्डी, त्वचा, दंत, स्त्री रोग बाल रोग, नाड़ी रोग आदि से संबंधित रोगों के 60 से भी अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना योगदान किया। चिकित्सकों के परामर्श अनसार मरीजों ने दवाईयां भी निःशुल्क प्राप्त की जो कि ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई।
आवश्यकतानुसार मरीजों के टेस्ट जैसे कि ई.सी.जी.. एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी टी स्कैन भी कराए गए. इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर व काल्योस्कोपी आदि टेस्ट भी निःशुल्क करवाये गये। इससे पूर्व 2347 से अधिक जरूरतमंदों के पंजीकरण गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा किए गए। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी रक्तदान करके पुण्य प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में लगभग 57 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर गुरुपर्व के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से बिन्द्रा ने आग्रह किया कि श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर 17 जनवरी बुधवार को गुरुद्वारा परिसर में शामिल होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करके लंगर प्रसाद ग्रहण करें।
गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. के जे. एस. सभरवाल, डॉ. कुलदीप दत्ता डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ गोपालजी शर्मा, डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. दीपेन्द्र, डॉ. आजम, डॉ. नईम, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना, डॉ. सुनिता दास, डॉ. वंशज राय, डॉ. हिमांशु अरोड़ा. डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. विकास अवस्थी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. विमल दीक्षित, डॉ. मुकेश दांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. एकता कौर, डॉ. पारूस गर्ग, डॉ. प्रवीन जिंदल, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. विनीत त्यागी, डॉ. आकाश, डॉ. सुमिता प्रभाकर, डॉ. पूजा, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. ऐश्वर्या विनोद, डॉ. शशेन्द्र सक्सेना, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. ब्रिजेश तिवारी, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. अविनाश जुत्शी, डॉ. कुम ऐरॉन, डॉ. श्वेता मित्तल, डॉ. वृति धवन, डॉ. श्रीदेवी, डॉ. विनव जुत्शी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. निशा सिंपला, डॉ. हत्रीशुप्रीत कौर, डॉ. ज्योति देव, डॉ. दिव्यांशु कुमार, डॉ. मुकेश पांडे आदि ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी।
इनके अलावा निर्मल आश्रम आई० इंस्टिट्यूट, गंगा प्रेम हॉस्पिटल, ज्योति स्कूल एवं श्री मरत मंदिर इंटर कॉलेज के एन.सी. ली. कैडेट्स में भी शिविर में अपना योगदान किया।
इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, विनोद शर्मा, एस. एस. बेदी, मदनमोहन शर्मा, बूटा सिंह, मंगा सिंह, उषा रावत, बचन पोखरियाल, महत बलबीर सिंह, विक्की सेठी, वीरेन्द्र शर्मा, अमित लाला कालरा, मेजर गोबिंद सिंह रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, अशोक , नवीन नागलिया एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के समस्त कर्मचारीगण भी मौजूद रहे जिन्होंने इस 14वें स्वास्थ्य शिविर की सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए भरपूर सहयोग किया।