हल्द्वानी। इंसान में अगर जज्बा और हौसला हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे उम्र कुछ भी हो। इस बात को हल्द्वानी के 77 साल के मंगत राम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर साबित कर दिखाया है।
दरअसल, विगत 10 मार्च से 13 मार्च तक काठमांडू नेपाल में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय एफस्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलीन बेंचप्रेस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मगत राम गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि मंगत राम गुप्ता के अपने वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मंगत राम गुप्ता इससे पहले कई बार वेटलिफ्टिंग में यूपी चैंपियनशिप और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। बचपन से ही खेलों में रुचि के चलते उत्तराखंड कराटे ओलंपिक संघ के अध्यक्ष उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग कोच की सेवाए दे चुके हैं।
बता दें कि मंगत राम गुप्ता ने आज यह मुकाम अपने सीमित संसाधनों के बीच हासिल किया है। 77 वर्ष की उम्र में मंगत राम गुप्ता के सिल्वर मेडल मिलने पर हल्द्वानी पहुंचने के बाद मंगतराम का ऑर्डर स्वागत किया कर खुशी जताई।