ऋषिकेश। शीशमझाड़ी स्थित स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित महायोग ध्यान समारोह का समापन हो गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर अनिता ममगाईं ने शिरकत की। इस दौरान नगर निगम महापौर ने कहा कि योग प्रत्येक रोग की अचूक दवा है । इसके नियमित अभ्यास से गंभीर बीमारियों की चुनौतियों से भी आसानी के साथ निपटा जा सकता है।
समारोह में महापौर ने देश के विभिन्न प्रांतों से साप्ताहिक शिविर में सहभागिता के लिए पहुंचे साधकों योग की अंतरराष्ट्रीय कैपिटल देवभूमि ऋषिकेश के गंगा तट स्थित आश्रम में सीखे योग के गूण रहस्यों को ज्ञान स्वयं तक ही सीमित ना रखकर अपने गृहनगरों में व्यापक प्रचार और प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तभी योग के इस महायज्ञ की सार्थकता सिद्ध हो पायेगी। उन्होंने कहा कि योग हमारे तन और मन को स्वस्थ रखता है। कोरोनाकाल में सारी दुनिया ने योग और आयुर्वेद के महत्व को समझा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार समूची दुनिया में योग की अलख जगाई है वो अपने आप में अद्वभुद है। इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष सुनील भगत,आर्चाय रामदास योगी,आर्चाय गंगाराम, आर्चाय सुनील,आर्चाय प्रशना,सतीश अग्रवाल, विनोद खण्डूरी,श्रीमती माधसी,किशोर,योगी चिदानंद ,नरेंद्र मैनी,गौरव कैंथोला, सौरभ रणाकोटि आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।