ऊखीमठ। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर सैकड़ों श्रद्धांलुओ ने पुष्प अर्पित अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया तथा लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होने पर ग्रामीणों ने विभिन्न पूजा सामाग्रियो से अर्घ्य लगाकर मनौती मांगी। गुरूवार से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विधि – विधान से शुरू होगी।
Tungnath: मर्कटेश्वर मंदिर में विराजे बाबा तुंगनाथ