ऋषिकेश। तीर्थनगरी से सटे श्यामपुर मंशा देवी मे इन दिनों अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। आलम यह है कि यंहा घर पर ही तस्कर कच्ची शराब का उत्पादन कर बेचने का धंधा कर रहे हैं,पुलिस भी छुट् भैया तस्करों को पकड़ कर रस्मदायगी कर कार्रवाई की इतिश्री कर रही है।
लेकिन अब ग्रामीणों ने इस के विरोध मे मोर्चा खोल दिया है, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट ने बताया कि इस प्रकार के तस्कर अपनी कमाई के चलते युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। अवैध शराब की इस बिक्री पर अंकुश न लगा तो इसके परिणाम घातक होने वाले हैं।
इसी कड़ी मे आज ग्रामीण महिलाओं ने मंशा देवी माँ जन कल्याण समिति के बैनर तले सामूहिक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का कहना था कि शराब के अवैध धंदे से क्षेत्र का वातावरण लगातार खराब होता जा रहा है, यही नहीं शराब के आदि लोग भी न जाने कँहा कँहा से आकर क्षेत्र का शांत प्रिय माहौल भी खराब कर रहे हैं, कहा कि जल्द इस प्रकरण पर कोई ठोस कार्रवाई न हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालो मे विजया भट्ट, संगीता नेगी,किरण नेगी, गौरी चौहान,मोनी भट्ट आदि शामिल रहे।
zidni satovi
November 14, 2024 at 10:44 PM
It is really a great and helpful piece of info. I am satisfied that you simply shared this useful information with us. Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.