देहरादून: रविवार देर शाम रिंग रोड स्थित भाजपा कार्यालय के मैदान पर उत्तराखंड के लोक पर्व इगास का भव्य आयोजन किया गया। यह इगास पर्व देहरादून के रायपुर विधानसभा में भव्य कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित हजारों लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इगास पर्व पर मनाए जाने वाले पारंपरिक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
देहरादून में विधायक उमेश शर्मा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रीतम भरतवाण के अलावा भी अन्य कई प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि मंच पर जब प्रीतम भरतवाण जागर की अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया। जी हां मंत्री हरक सिंह पर आया देवता। इस दौरान माहौल काफी गंभीर हो गया।
हालांकि कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत पर आ रहे देवता को शांत किया। इस इगास पर्व कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत के अलावा बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में पहाड़ी मूल के लोग मौजूद रहे।
stampa velikog formata
November 14, 2024 at 8:44 PM
I truly value your piece of work, Great post.
berita informasi terkini
November 16, 2024 at 4:49 PM
The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.
Lucky cola
November 18, 2024 at 5:51 AM
Play smarter, win faster – Join the game today! Lucky Cola