उत्तराखंड

BHARAT JODO YATRA: उत्तराखंड में माणा से भारत जोड़ों यात्रा का आगाज़




देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा आज सोमवार से जनपद चमोली के सीमांत गांव माणा से शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लेकर भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक मनोज रावत समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद हैं। कांग्रेस ने यात्रा का पहला दिन शुरुआत अंकिता भंडारी को समर्पित की है। अंकिता हत्याकांड के मूल प्रश्नों के साथ कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अंकित भंडारी केस की जांच से पहले सबूतों को मिटाया गया और सरकार पर अभी तक केस से जुड़े वीआईपी के नाम का खुलासा न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार केस को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यूकेएसएससी, पुलिस और मुक्त विवि, विधानसभा भर्ती सहित अन्य घोटालों को युवाओं के सामने रखा जाएगा।

65 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top