टिहरी। झारखंड से हरिद्वार ऋषिकेश गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन करने आए परिजनों के साथ वन विभाग से अवकाश प्राप्त एक व्यक्ति की जानकी पुल के निकट गंगा स्नान करते हुए पांव फिसल जाने के परिणाम स्वरूप सिर में चोट लगने से मौत हो गई।
राजकीय चिकित्सालय में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण यादव 76 वर्ष पुत्र झम्मन यादव निवासी बारी साखी थाना गिद्धौर जिला चतरा झारखंड जो कि परिवार जनों के अतिरिक्त गांव के 70 लोगों के साथ बस द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए थे, और वह रविवार की सुबह 6:00 बजे जब वह जानकी पुल के निकट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, कि अचानक उनका पांव फिसल गया। जिसके कारण उनके सिर में चोट लगी और उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय परिजन लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-जल पुलिस ने बचाई पर्यटक की जान-
वंही मुनिकिरेती के जानकी पुल के पास हरियाणा का एक ग्रुप गंगा दर्शन करने आया था इसी बीच गंगा स्नान करते समय एक व्यक्ति स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव मे बहने लगा। मौके पर मौजूद मुनिकिरेती जल पुलिस कर्मियों ने स्क्यू उपकरणो की सहायता से उक्त व्यक्ति को सकुशल बचा लिया, जिस पर दल के अन्य सदस्यों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है। सकुशल बचाये पर्यटक की पहचान
मोहित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष
निवासी गांव भावपुर पोस्ट आफिस भावपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा के रूप मे हुई है। बताया कि रेस्क्यू करने वालों मे जल पुलिस कर्मियों मे सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान,रवि राणा,पुष्कर रावत,महेंद्र चौधरी शामिल हैं।