क्राइम

Big breaking: बैंक में उपभोक्ताओं को उलझाकर लगाते थे गाढ़ी कमाई पर चपत,कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े क्रिमनल




———————————-
*बैंक मे लोगो को बातों में उलझाकर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठग गिरफ्तार, कब्जे से कागज की 02 गड्डी व 22,000/- रुपए, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट बरामद*
*********************************
*अभियुक्त शिवकुमार पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से इसी प्रकार के अपराध में जेल जा चुका है।*
*********************************
कोतवाली ऋषिकेश में *शिकायतकर्ता शिवा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश*
के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि
*दिनांक 20 नवंबर 2021 को मैं बैंक में पैसा जमा करवाने गया था, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी और मेरे साथ नकद ₹30,000/- ( तीस हजार रूपये ) लेकर धोखाधड़ी कर दी है।*
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में
*मुकदमा अपराध संख्या 546/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई।*
———————————–
*बैंक में ठगी की इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए, मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए।* जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में

*महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।

1- *वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।*

2- *पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करना।*

3- *सादे वस्त्रों में पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय करना।*

उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
*बैंक के अंदर व बाहर तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।*
सीसीटीवी से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर दिनांक 23 नवंबर 2021 की सायं मुखबिर की सूचना पर बैंक में ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को ठगी करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कागज की 02 गड्डी व नकद ₹22,000/-, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट के साथ गोपाल नगर निकट बस अड्डा के पीछे ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।*
———————————-
*नाम पता अभियुक्त गण*
**************************
1- *शिव कुमार पुत्र श्री रनछोड़ भाई निवासी पालइया रोड, रेलवे पटरी के सामने, थाना डहग्राम जिला गांधीनगर गुजरात।*
हाल निवासी- *मकान मालिक छुट्टन भैया, पुलिया के पास खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार।*

2- *सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, निकट रविदास मंदिर, थाना सिविल लाइन रुड़की, जनपद हरिद्वार।*

3- *सोमनाथ पुत्र श्री हुकम सिंह निवासी ग्राम नगली मेहनाज, थाना नागल, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश*
हाल निवासी – *मकान मालिक अनीस मकान नंबर 470 खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार।*

*बरामदगी विवरण*
********************
— *अभियुक्त शिवकुमार से*–

1- *7000/- नकद*
2- *वादी का आधार कार्ड*
3- *रुमाल में कागज की एक गड्डी*

— *अभियुक्त सुरेंद्र कुमार से*–

1- *8000/- नकद*
2- *वादी का एटीएम कार्ड*
3- *रुमाल में कागज की एक गड्डी*

— *अभियुक्त सोमनाथ से*–

1- *7000/- नकद*
2- *बैंक स्टेटमेंट*
3- *हौंडा साईन बाइक नंबर UK17-P-5744*

*पूछताछ विवरण*-
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि *हम लोग बैंक के अंदर ऐसे व्यक्ति का चयन करते हैं जोकि छोटा लड़का या बुजुर्ग हो। उसके बाद हम उसे लालच देते हैं कि हम कहीं से पैसा चोरी करके लाए हैं। यदि वह हमें अपने खुले हुए पैसे दे दे तो हम उसे बंधे हुए कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे सकते हैं। कभी-कभी हम खुले पैसे लेकर बंधे हुए पैसे देने का बहाना बना कर भी कागज की गड्डी थमा कर वहां से निकल जाते हैं। हम पहले से कागज की 2-3 गड्डी को रुमाल में बांध कर रखते हैं, और उसके ऊपर एक नोट असली वाला लगा देते हैं। जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि यह पैसों की गड्डी है।*
*यदि हमें बैंक में कोई एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड आदि मिलता है, तो हम उसे अपने पास रख लेते हैं। जिससे बैंक के गार्ड या पुलिस चेकिंग के दौरान स्वयं को लोकल का व्यक्ति सिद्ध कर सके और किसी को हम पर कोई शक ना हो।*
———————————-
*अभियुक्त शिवकुमार पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से इसी प्रकार की ठगी के अपराध में जेल जा चुका है।* उत्तराखंड व सरहदी जनपदों से भी उपरोक्त अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
तीनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश-*
**************
*1-महेश जोशी*
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
2- डी0पी0 काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उप निरीक्षक अरुण त्यागी
4- कांस्टेबल सचिन सैनी
5- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
6- कांस्टेबल अनित कुमार
7- कांस्टेबल लाखन सिंह

*एस0ओ0जी0 देहात टीम*
1- *ओमकांत भूषण*
(प्रभारी एसओजी देहात)
2- कांस्टेबल कमल जोशी
3- कांस्टेबल नवनीत नेगी
4- कांस्टेबल सोनी कुमार

1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 18, 2024 at 5:47 AM

    Your mission starts now – Play to claim your destiny! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top