चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। सीएम धामी चुनावी रण में जुट गए है। इसी कड़ी में सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है। इसी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा। ऐसे में उचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सीएम धामी ने आज नामांकन करा दिया है । सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को उतारा है। जिससे ये मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 मई है। अभी कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन नहीं कराया है। वहीं आप पार्टी भी उपचुनाव में हाथ आजमा चाहती है। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में नए रिकॉर्ड को बनाना चाह रही बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रत्याशी चाहे जैसे भी हों, पार्टी पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। नामांकन से पहले सीएम धामी ने आज सुबह बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था। सीएम धामी आज सुबह खटीमा में अपने कुल देवता के मंदिर में माथा टेककर नामांकन के लिए घर से निकले थे। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि चंपावत की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी।