धामी कैबिनेट की बैठक खत्म
कुल 13 प्रस्तावों पर लगी मोहर
सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में सबसे पहले दिवंगत चन्दन राम दास क़ो लेकर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया
कैबिनेट के अहम फैसले
सिलका सेंड की रॉयल्टी क़ो अन्य राज्यों की तरह की गई
बाजपुर में गन्ना चीनी मिल में 29 करोड़ का लोन लेकर डिस्टलरी लगाई जाएगी
कोषागार की नियमावली में संशोधन
पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों क़ो 20 प्रतिशत NPA देने का फैसला लिया
फारेस्ट में आग लगने के मामले में पिरुल से पेलेट बनाने क़ो लेकर पिरुल इकठा करने वालों क़ो 3 रूपए दिया जाएगा
ऋषिकेश में यात्रा कार्यालय में 11 नए पद सृजित किए जाएंगे 12 महीने काम करेंगे यात्रा प्रशासन संगठन का नाम बदला गया चार धाम यात्रा नियंत्रण प्रबंधन संगठन
प्रदेश में चारा नीति बनाने क़ो लेकर लिया गया फैसला 66 करोड़ की राशि से ये नीति काम करेंगी उत्तराखंड चारा नीति बनाई गईं
मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन क़ो मिली मंजूरी