मसूरी: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहे है। देहरादून-मसूरी मार्ग से हादसे की खबर आ रही है। यहां झड़ीपानी कोलूखेत पैदल मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दो लोग झड़ीपानी कोलूखेत शॉर्टकट मार्ग से मसूरी आ रहे थे कि अचानक मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया।
मृतकों की शिनाख्त इरफान अरोड़ा (उम्र 25) निवासी टिहरी बस अड्डा मसूरी और दीपक (उम्र 35) निवासी घंटाघर मसूरी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। डॉक्टर का कहना है कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है।