देहरादून। आख़िरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हाईकमान ने कर ही दिया है। राजनीतिक और आमजनमानस में बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि कौन मुख्यमंत्री बनने वाला है। इसको लेकर कई चेहरे दिल्ली के फेरे लगाते हुए थक नही रहे थे। हर जगह यही शोर था कि इस चेहरे पर लग सकती है मोहर,या फिर उस चेहरे पर लग सकती है मोहर
लेकिन इंतजार की घड़ी को समाप्त करते हुए हाईकमान ने कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी के चेहरे पर मोहर लगाते हुए उत्तराखंड सीएम को फाइनल कर दिया। अब सेनाएं भी सजेंगी,रणभेरिया भी बजेंगी और अब राजतिलक की तैयारी होना और शपथ लेना बाकी है। यह भी जरूर है कि नई सरकार के नए मुख्यमंत्री भाजपा के अपने घोषणा पत्र कितना खरे उतर पाएँगे। सूत्रों की माने तो बस अब औपचारिक घोषणा होने वाली है।
poslovni kalendari
November 14, 2024 at 10:02 PM
I have been surfing online greater than 3 hours nowadays, yet I by no means discovered any fascinating article like yours. It is pretty value enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made good content material as you did, the internet will likely be a lot more useful than ever before.