उत्तराखंड

Big Breaking: राजधानी देहरादून में सनसनी की वारदात,25 लाख रंगदारी दो, नहीं तो गोली मार दूंगा,,खबर का सीधे आपसे संवाद

शिकायतकर्ता,गुलफ़ाम

देहरादून। पटेलनगर थाना इलाके के देहराखास में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी को दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद डान के नाम पर रंगदारी की कॉल आई है। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर सुनील राठी का गुर्गा बताते हुए कहा कि 25 लाख रुपए दो,नहीं तो गोली मार दूंगा। डरे-सहमे प्रॉपर्टी कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया तो पटेल नगर थाने में रंगदारी की एफआईआर दर्ज कर जिन नंबरों से धमकी भरी कॉल आई, उनको सर्विलांस पर ले कर तलाश शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि सुनील राठी कुख्यात रंगदारी गैंग का सरगना है और दिल्ली के तिहाड़ जेल में लंबे समय से बंद है। उसके खिलाफ पहले भी कई लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने के मामले दर्ज हैं। कॉल करने वाला सुनील राठी का नाम सिर्फ धमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है या उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई अन्य व्यक्ति धमका रहा है, फिलहाल यह बात अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन प्रॉपर्टी कारोबारी और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस को उन्होंने अन्य किसी से भी धमकी
जानकारी को किसी से शेयर करने के लिए मना किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

-गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर मांगी रंगदारी

प्रॉपर्टी कारोबारी मोहम्मद गुलफाम पुत्र अनवर निवासी देहराखास पटेल नगर देहरादून का निवासी है। प्रार्थी को कुछ दिन से दो नम्बरों से काल आ रही है जिसमें एक नम्बर 7453048109 व दूसरा नम्बर 7310788082 है। इन नम्बरों से काल करने वाले ने कहा की में अनिल बोल रहा हूं, तिहाड़ जेल से सुनील राठी का आदमी हूं, मुझे पच्चीस लाख (2500000) दो वरना गोली मार दूंगा। इन नम्बरो से कई बार कल आ गई है प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार बहुत डरा हुआ है, प्रार्थी ने कानून से मदद मांगी है

यह भी पढ़ें 👉  मंच:हर विधानसभा में होगी खेल प्रतियोगिता,युवाओं को मिलेगा मंच:धामी
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top