उत्तराखंड

Big Breaking:चलती कार बनी आग का गोला,कार सवार बोला,छलांग लगाकर बचाई है अपनी जान

लालकुआं: यंहा बीच सड़क पर चलती कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार भयंकर आग की लपटों की चपेट में आ गई,गनीमत रही कि कार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने कूदकर जान बचाई । कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिविर:यंहा लगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, रोगियों की हुई जांच

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी फारूख अली का कार्य बहेड़ी मे चल रहा है। कुछ दिन से फोर्ड की कार डेटसन गो मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर चालक हल्द्वानी पाल निशान कार सर्विस सेन्टर लेकर जा रहा था। इसी बीच लालकुआँ के निकट पहुँचते ही कार अचानक से धू धू कर जलने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक

जिसके बाद चालक ने कार से कूद कर जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल से पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स अब एसआरएचयू में उपलब्ध
1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 18, 2024 at 5:35 AM

    Defeat your rivals and achieve legendary status! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top