लालकुआं: यंहा बीच सड़क पर चलती कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार भयंकर आग की लपटों की चपेट में आ गई,गनीमत रही कि कार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने कूदकर जान बचाई । कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी फारूख अली का कार्य बहेड़ी मे चल रहा है। कुछ दिन से फोर्ड की कार डेटसन गो मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर चालक हल्द्वानी पाल निशान कार सर्विस सेन्टर लेकर जा रहा था। इसी बीच लालकुआँ के निकट पहुँचते ही कार अचानक से धू धू कर जलने लगी।
जिसके बाद चालक ने कार से कूद कर जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल से पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
Lucky cola
November 18, 2024 at 5:35 AM
Defeat your rivals and achieve legendary status! Lucky Cola