देहरादून। विगत लगभग छह माह से सूचना विभाग के पोर्टल सूचिबध टेंडर की लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि प्रदेश के तमाम पोर्टल सूचना के टेंडर मे अपना दाखिला पत्र भरने के बाद इंतजार मे बैठे थे, जिसकी इंतजार ख़त्म हो गया है और सूचना मे चयन प्रक्रिया पूरी होने पर लिस्ट को जारी कर दिया गया है
देखें लिस्ट:-