देहरादून। राजनीति में ना कोई स्थाई शत्रु होता है ना मित्र न कभी किसी नेता के लिए पार्टी के दरवाजे बंद होते हैं राजनीति में सब कुछ संभव है राजनीति की इसी संभवता से उत्तराखंड से एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है एक तरफ जहां भाजपा ने हरक सिंह रावत को पार्टी से बर्खास्त कर 6 साल के लिए उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए वहीं
दूसरी तरफ हरक सिंह रावत की कांग्रेस में भी एंट्री 4 दिनों के बाद भी नहीं हो पाई है ऐसे में अंदरूनी सूत्रों से खबर यह आ रही है कि हरक सिंह रावत और उत्तराखंड बीजेपी के 1 सबसे बड़े नेता की फोन पर बात हुई है दिल्ली के रसूखदार ने अपने फोन से दोनों की बात कराई है ऐसे में दोनों की फोन पर बातचीत का मजमून क्या था यह तो वह तीनों ही जानते होंगे लेकिन क्या हरक क्या बीजेपी में फिर से संभावनाएं तलाश रहे हैं या फिर बीजेपी हरक सिंह रावत को लेकर फिर नरम हो गई है।
यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें जिस रसूखदार ने दोनों की बात फोन पर कराई है उसका सरकार में भी खासा दखल बताया जाता रहा है।