देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत उधमसिंहनगर के एक पुलिस जवान ने पुलिस RI और स्टोर मुंशी पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
प्रारम्भिक जांच में पता चला कि दीपक उप्रेती पिछले डेढ़ साल से ड्यूटी में नहीं आया है। उधमसिंहनगर पुलिस लाइन प्रतिसार इंस्पेक्टर RI ने 18 अप्रैल को चेकिंग करते हुए पाया कि दीपक उप्रेती ड्यूटी पर ही नहीं है।
अन्य पूछताछ से पता चला कि दीपक डीजीपी की पत्नी अलकनंदा के पंतनगर वाले बंगले पर कुक का काम करता है। लेकिन जांच में ये बात गलत साबित हुई। दरअसल दीपक राज्य में है ही नहीं। वो पुलिस लाइन में अधिकारियों को गुमराह करने के लिए नए नए बहाने बनाता रहा ।
उधमसिंहनगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जब ड्यूटी से नदारत रहने वाले दीपक उप्रेती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कृत्यों का जब पर्दाफ़ास हुआ तो उसने उधमसिंहनगर पुलिसलाइन प्रतिसार इंस्पेक्टर RI के ऊपर मारपीट के आरोप लगाकर एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है।
डेढ़ साल तक ड्यूटी से रहा नदारत
दीपक उप्रेती नामक शख्स पिछले डेढ़ साल से ड्यूटी पर नही आया लेकिन अपनी सैलरी वो टाइम पर लेता था। इस प्रकरण की जांच रुद्रपुर सिओ सिटी अभय सिंह को सौंपी गई है।
DGP अशोक कुमार ने जांच के दिये आदेश
DGP अशोक कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता कुक दीपक उप्रेती ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन वो पिछले डेढ़ साल से ड्यूटी से गायब रहा है। जिसतरह दीपक ने बताया कि वो उनकी पत्नी के पंतनगर निवास पर ड्यूटी करने की बात कही है जो बिल्कुल गलत है।
ड्यूटी के नाम पर अधिकारियों को किया गुमराह
उन्होंने कहा कि दीपक उप्रेती पुलिस अधिकारियों के नाक के नीचे पिछले डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारत रहकर सबकी आँखों मे धूल झोंककर ड्यूटी का वेतन लेता रहा। उन्होंने कहा कि वो कभी भी उनके सरकारी आवास या पत्नी के निवास पर ड्यूटी पर कार्यरत नही रह है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी रुद्रपुर अभय सिंह को दी गयी है।ताकि आगे की कड़ी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस मुख्यालय की प्रतिक्रिया के अलावा दी गयी जानकारियों पर ठोका जाएगा मानहानि का दावा
पुलिस विभाग को पिछले डेढ़ साल से गुमराह कर ड्यूटी से गायब रहने वाले दीपक उप्रेती के मामले में DGP अशोक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी खबरें बिना पुलिस मुख्यालय की प्रतिक्रिया या जानकारी के अभाव में चलायी जा रही है। उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा।