भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लेने जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस को सभी ट्रेनों में शुरु करने के बारे में विचार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल रेलवे लगभग 80 ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद ज्यादा पैसा देकर यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे के इस फैसले का फायदा लाखों यात्री ले सकेंगे। इसके साथ ही रेलवे को भी ज्यादा राज्यस्व प्राप्त हो सकेगा।
गौरतलब है कि रेलवे तत्काल की ही तरह ही प्रीमियम तत्काल के लिए भी कुछ सीटें आरक्षित रखता है। इन सीटों को बुक करने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं, लेकिन जरूरत के समय यात्रियों को ट्रेन में टिकट मिल जाती है।



