उत्तराखंड

बड़ी खबरः उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल, इस वरिष्ठ नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, जानिए…




देहरादून:  उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी को निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई पार्टी संगठन और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी और प्रीतम सिंह को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को लेकर की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने महेश जोशी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि महेश जोशी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी करते आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पार्टी में इसका संज्ञान लिया और धारा 19(च) (4) के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि महेश जोशी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नाम से पोस्ट की थ सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में करण माहरा ने प्रीतम सिंह से फोन पर वार्ता की, जिसमें उन्होंने असहमति जताते हुए महेश जोशी के बयान को व्यक्तिगत बताया। इस पर कांग्रेस ने साफ किया है कि महेश जोशी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी और सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी के नेता प्रीतम सिंह के नाम का इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ पार्टी साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

85 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top