हरिद्वारः आवारा कुत्ते कहर बरपा रहे है। धर्मनगरी हरिद्वार से दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक आवारा कुत्ते ने सिर्फ आधे घंटे के भीतर सड़क पर चल रहे 2 दर्जन से अधिक लोगों को काट दिया। जिससे गुस्साई भीड़ ने डंडे से पीट पीटकर कुत्ते को मार डाला। कुत्ते के आतंक से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह अवारा कुत्ते ने बिरला घाट से लेकर हर की पैड़ी क्षेत्र तक आतंक मचा दिया। इस कुत्ते ने सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही करीब 26 लोगों को काटा। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर घूम रहे यात्री भी शामिल थे। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इससे गुस्साए लोगों ने हर की पैड़ी के पास कुत्ते को डंडे से पीट पीटकर मार डाला ।
बताया जा रहा है कि कुत्ता शायद पागल हो चुका था।जो हर आने जाने वाले व्यक्ति को काट रहा था। इस कुत्ते के मरने के बाद यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।



