देहरादून। भाजपा नेता डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तराखंड सरकार को देवस्थानम अधिनियम को निरस्त करने की सलाह दी है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की आशंका जताई है।
स्वामी ने ट्वीट में कहा है कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उस अधिनियम को निरस्त करने के लिए विधानसभा का रुख करें, जिसे पहले चारधाम सहित सभी 52 मंदिरों को सरकार द्वारा अपने अधिकार में लेने के लिए पारित किया गया था। अन्यथा सरकार के खिलाफ आंदोलन हो सकता है।