उत्तराखंड

उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी नहीं कर पाई प्रत्याशी तय, कब होगा नामांकन…

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन भरने  का समय शुरू हो गया है। लेकिन बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान 29 या 30 मई को कर सकती है। उधर, अभी तक एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका है। राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सहित कई दिग्गजों के नाम सियासी गलियारों में चल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी ने प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान के पास भेजा है। पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला समेत 10 नाम भेजे हैं। प्रत्याशी का फैसला अब हाईकमान के हाथ में है। सियासी गलियारों में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी, एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान, डा कुंवर पाल सिंह दौलत, श्यामवीर सैनी के नामों पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान 29 या 30 मई तक ही राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जल्द रिक्त होने जा रही उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी कर दी। यह सीट राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो रही है। इस सीट के लिए नामांकन 31 मई तक किए जाएंगे। तीन जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 10 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी नहीं कर पाई प्रत्याशी तय, कब होगा नामांकन…

45 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top