देहरादून। CBSE Term 2 Board Exam 2022। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 (CBSE Term 2 exam) परीक्षा पैटर्न को लेकर एक पब्लिक एडवाइजरी (CBSE Public Advisory) जारी की है। एडवाइजरी में बोर्ड ने कहा है कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लैटफ़ार्म ब्रेकिंग न्यूज जैसे शब्दों का उपयोग करके गलत इन्फॉर्मेशन दे रहे हैं और लोगों के बीच परीक्षा के पैटर्न को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
छात्र ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने एडवाइजरी में कहा कि छात्रों को यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न में जो बदलाव किए हैं, वो 5 जुलाई 2021 को जारी सर्कुलर नंबर 51 में लिखे हैं। टर्म 1 परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और टर्म 2 का एग्जाम फॉर्मेट सर्कुलर में मेंशन किया गया है। किसी भी फर्जी अफवाहों पर भरोसा न करें।
बोर्ड ने सूचित किया है कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई टर्म 1 परिणाम पर कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, कक्षा 10वीं-12वीं के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in तथा cbseresults.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध होंगे. पिछले साल की तरह, इस बार भी रिजल्ट UMANG ऐप और SMS के माध्यम से चेक किया जा सकेगा। बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10, 12 के लिए मार्च / अप्रैल, 2022 में आयोजित की जा सकती है।



