उत्तराखंड

Breaking:साइबर पुलिस ने लाखों की विभिन्न ठगी का किया खुलासा,लाखों की रकम वापस कराई,,,




देहरादून। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल/कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड ने साईबर ठगी   की 8,36,679/- रुपये की धनराशि वापस करायी ।

राज्य मे बढते हुए साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों / आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे 155260 संचालित किया जा रहा है। जिसमें साईबर अपराधों से पीड़ित आम जनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है । साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 03 सप्ताह में लगभग 8,36,679/- रुपये की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी है । साईबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये नये तरीके से जालसाजी कर यह धनराशि ठगी की गयी थी, जिनमें-
1-    रामनगर बिगवाडा रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 17,050/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र त्वरित कार्यवाही करते हुये Paytm व Flipkart से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर समस्त धनराशि 12,000/- रूपये रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
2-    सितारगंज ऊधम सिंह नगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोनपे के माध्यम से खाते से 90,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Razorpay / Easebuzz से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 80,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी। शेष राशि वापस कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।
3-    आवास विकास रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा Any Desk App डाउनलोड करवाकर खाते से 70,999 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  Paytm / Flipkart  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 50,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
4-    सिंह कालोनी रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा फोनपे के माध्यम से अज्ञात खाते में 40,000 /- रूपये ऑनलाईन गलती से ट्रांसफर कर दिये थे जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  PhonePe / IDFC Bank  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 40,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
5-    ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे पर स्क्रेच कार्ड पर ऑफर का लालच देकर खाते से 41,495 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  PhonePe / Buckzy Payments  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 39,995/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
6-    रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे के माध्यम से खाते से 52,000 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  PhonePe / Flipkart  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 9887/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
7-    सिंह कालोनी रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 5070 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  Paytm/Singnetpay  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 5000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
8-    रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा Paytm के माध्यम से खाते से 10,950 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  Paytm  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
9-    मैट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा गलती से अपने खाते से 17,500 /- रूपये अज्ञात व्यक्ति के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  SBI बैंक  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
10-    फुलसुंगा रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूसरा क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ऐनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से 55,465 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  Paytm / Cred से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 30,465 रूपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।
11-    मैडिसिटी हास्पिटल रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल पे के माध्यम से खाते से 15,000 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  Mobikwik / Easebuzz  से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 15,000/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
12-    पहाडगंज रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना उनके खाते से 9300 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये SBI Bnak से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 9300/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
13-    मैट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल करके खाते से 30,000 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Airtel / BharatPe / FSFB Bank से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 30,000/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
14-    ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के पीएफ खाते से 10,900 /- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 10,900 /- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।
15-    खटीमा उधम सिंह नगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना खाते से AEPS के माध्यम से रूपये 1,03,714 ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 54,000 /- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी । तथा शेष धनराशि वापस कराये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है ।
16-    जयनगर रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बिना खाते से उसकी बिना जानकारी के खाते से रूपये 10,000/-  ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 10,000 /- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।
17-    अर्जुनपुर रूद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बिना खाते से उसकी बिना जानकारी के खाते से रूपये 19,523/-  ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 19,523/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।
18- मिशन ई-सुरक्षा चक्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता द्वारा कल दिनांक 24/11/2021 की रात्रि में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायत पोर्टल पर प्रेषित की गयी था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर 68931/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित नोडल से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर शिकायतकर्ता की 57731/-रुपये की धनराशि  शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।

19- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 27 /11/2021 को शिकायतकर्ता निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें razorpay के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 131999 /- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की  39999 /- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
20- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 13/12/2021 को शिकायतकर्ता निवासी हरिद्वार के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें Mobikwik के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 40000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेज के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण 40000/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई।

21- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 12/12/2021 को शिकायतकर्ता निवासी Bageshwer के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें patym के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 12100/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेज के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण 12000/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई।
22- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 12/12/2021 को शिकायतकर्ता निवासी Haridwar के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें Mobikwik के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 15000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित  नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण 11031/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई

23- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 10/12/2021 को शिकायतकर्ता निवासी  पिथौरागढ़ के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें Mobikwik के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 120000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित  नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण 49000/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई
24- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 10/12/2021 को शिकायतकर्ता  दीपा राणा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें Mobikwik के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 60000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की  57000/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई।

25- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 14/12/2021 को शिकायतकर्ता  पूजा शर्मा निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 48000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेज के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण 48000/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई।

26- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 14/12/2021 को शिकायतकर्ता निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर शिकायतकर्ता के खाते से 145000/- रूपये की ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गढवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित भारत पे वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की  82,398/- रुपये की  धनराशि वापस करायी गई।

1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 20, 2024 at 4:58 AM

    Are you ready for the most epic online game? Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top