देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता लगते ही विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। विधायक दास पर आरोप है कि, उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए।
मामले का अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमे कहा था कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से भीड़ जुटाई। कोविड नियमावली का उल्लंघन किया। कहा था कि इस दौरान भाजपा से विधायक चंदन दास ने साज-बाज उपकरण भी वितरित किए।
Lucky cola
November 20, 2024 at 5:20 AM
Build, battle, and conquer – Your journey starts here! Lucky Cola