खास खबर

BREAKING:बच्चों से करवाया श्रमिक काम तो बुरा होगा अंजाम,DM ने ली टास्क फोर्स की बैठक,दिए निर्देश,,,,

देहरादून। डीएम डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज जिला टास्क फोर्स और जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिसमे बाल श्रम एवम भिक्षावृति पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा गया।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग एवं जिला टास्क फोर्स समिति से जुड़े विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारियों/पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल श्रम एवं भिक्षावृति पर विशेष ध्यान रखते हुए निरन्तर छापेमारी की जाए और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान बाल श्रमिक एवं भिक्षावृति करते हुए पाए गए बच्चों के अभिभावकों की पहचान भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बच्चे चिन्हित किये जाते है उनके संरक्षण/सुरक्षा एवं शिक्षा पर विशेष प्रबंध होना भी आवश्यक है। समिति को विशेष कार्य करते हुए सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करना होगा इसमें स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी लिया जाए ताकि अन्य राज्यों से भिक्षावृति एवं बाल श्रम के लिए लाए जाने वाले बच्चों की सूचना पूर्व में ही प्राप्त हो जाए और इस कार्य मे लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा सके।

62 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top