देहरादून। आज विधानसभा सत्र शुरू होते ही बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की विपक्ष ने कोशिश की जिसके चलते विपक्ष और श्रम मंत्री के बीच जमकर बहस हो हो गई जहां हरक सिंह रावत को घेरने की कोशिश विपक्ष करता हुआ दिखाई दिया वही हरक सिंह रावत ने भी सीधे तौर पर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि मेरी आवाज कोई नहीं दबा सकता।
कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने रोजगार को लेकर पूछा प्रश्न,
बेरोजगारी दर को लेकर भी पूछा प्रश्न
श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने दिया जबाब,
श्रम मंत्री का जबाब — 7 लाख को नोकरी दी ,
1 लाख 15 हजार से ज्यादा आउटसोर्स में नोकरी दी,
उधोगो में 5 लाख से ज्यादा नोकरी दी,
8 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड है,
भाजपा सरकार ने कोविड काल के बाद ज्यादा नोकरियाँ दी,
श्रम मंत्री का जबाब – बेरोजगारी बाद मुद्दा है,
1 रु में 88 पैसा नॉन प्लान में खर्च हो रहा है ( सेलरी , भत्ते आदि)
स्वरोजगार की दिशा में बेहतर कार्य किये, कई योजनाएं संचालित की,
1856 सहायता समूह में रोजगार दिया,
2691 लोगो को ई-रिक्शा उपलब्ध कराया,
78588 लोगो को कौशल विकास में प्रशिक्षित किया,
16900 कृषि के क्षेत्र में लाभ दिया,
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बेरोजगारी के मसले पर सदन में सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार दुआरा सदन में पेश किए जा रहे रोजगार के आंकड़ों गुमराह करने वाले
रोजगार के आकड़ो को लेकर सत्ता पक्ष ओर विपक्ष में नोकझोंक
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने 2020 में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही,
मार्च 2021 में 7 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही
आज वर्तमान में फिर 7 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही,
विपक्ष ने कहा पीठ इस प्रश्न को स्थगित करें,
सरकार के जबाब से विपक्ष असंतुष्ट,
सदन से विपक्ष ने किया वाक आउट,
रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष ने किया वाक आउट,
Lucky cola
November 20, 2024 at 4:44 AM
Your skills, your strategy – Prove you’ve got what it takes! Lucky Cola