पौड़ी। जिले के बीरोंखाल में बारात की बस के खाई में गिरने से मौत का आंकड़ा दो दर्जन से अधिक हो गया है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
हादसा मंगलवार देर शाम बीरोंखाल के सिमड़ी गांव के पास हुआ था। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र से गई बारात की बस दुल्हन के घर से बमुश्किल एक किमी. पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में बाराती सवार थे।
देर रात जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मौके पर पहुंच गए हैं। तब तक स्थानीय पुलिस और ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में जुट चुके थे। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जाने लगा था।
बताया जा रहा है कि हादसे में दो दर्जन से अधिक बारातियों की मौत हो चुकी है। हालांकि तड़के सुबह तक भी जिला प्रशासन ने मौत के आंकड़े की पुष्टि नहीं की। मिल रही जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या कई अधिक हो सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी रात घायलों को लेकर आलाधिकारियों को निर्देशित करते रहे। बहरहाल, हादसे से विवाह के दोनों घरों में मातम छाया हुआ है।