ऋषिकेश। उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का उद्घाटन आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने एक समारोह के बीच आईएसबीटी में किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम के लिए गर्व की बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विकसित वेंंडिग जोन गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में स्थापित किया गया है। इस योजना के जरिए सैकड़ों सट्रीट वेंडर लाभान्वित होंगे।
बुधवार की दोपहर आईएसबीटी में उत्तर भारत के सबसे वृहद वेंडिंग जोन का महापौर ने उद्वघाटन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित व्यापार चलाने के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है।स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विजन के साथ यह योजना तैयार की गई थी।योजना के तहत करीब 250 वेंडरों को तमाम आवश्यक सुविधाओं के साथ जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी केमरों के साथ गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी। महापौर ने बताया कि वेंडिंग जोन में अपने व्यवसाय चलाने वालों के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से लोन की भी व्यवस्था मुहय्या कराई गई है।करीब दस माह पूर्व बोर्ड की बैठक में खोखा व्यवसायियों को खोखा आवंटित करने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था। फरवरी में शहर के अलग-अलग स्थानों पर छह वेंडिंग जोन स्थापित करने पर सहमति बनीं थी। जिसमें एक वेंडिंग जोन बालाजी बगीचा के बाहर पहले ही वजूद में आ चुका है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की लोकल फोर वोकल योजना को साकार करने के लिए फेरी नीति के तहत शहर के अन्य क्षेत्रों में भी गरीब तबके के लोगों को निगम सुव्यवस्थित ढंग से व्यापार करने का मौका देगा। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, स्थानीय पार्षद चेतन चौहान, वेद प्रकाश शर्मा, मदन कोठारी, जितेंद्र अग्रवाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, डीपी रतूड़ी,आदि उपस्थित रहे।
Lucky cola
November 20, 2024 at 4:40 AM
Are you ready for the most epic online game? Lucky Cola