देश

Breaking: यहां फ्री बिजली की अधिसूचना जारी, हर घर को 600 यूनिट बिजली मुफ्त, पढ़ें क्‍या हैं शर्तें




पंजाबः केजरीवाल सरकार फ्री के लिए जनता में पहचान रखती है। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी मुफ्त बिजली योजना लागू हो गई है। राज्‍य की भगवंत मान सरकार ने योजना को लेकर अधिसूचना आज जारी कर दी। जिसके तहत हर घर को महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई है।

अधिसूचना के अनुसार राज्‍य में हर घर को महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस तरह हर दो महीने पर आने वाले बिल में लोगों को 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। योजना के तहत घरेलू उपभोक्‍ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।इसके साथ ही अधिसूचना में स्‍पअ किया गया है‍ कि राजनीतिक लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी नौकरी करने वालों में सिर्फ चौथी श्रेणी के कर्मियों को ही योजना का लाभ मिलेगा।

अधिसूचना के अनुसार , दो माह पर आने वाला बिजली बिल 600 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्‍ताओं के लिए जीरो आएगा।  याेजना के तहत हर उपभोक्‍ता का हर बिल में 600 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी, लेकिन  अनसूचित जाति (एससी) , पिछड़े वर्ग (बीसी) , बीपीएल परिवारों और स्‍वतंत्रता सेनानियों को छोड़कर अन्‍य उपभोक्‍ताओं का 600 यूनिट से ज्‍यादा की खपत पर पूरी खपत का बिल देना होगा। यानि ऐसे लोगोंं के लिए 600 यूनिट तक तो बिजली मुफ्त रहेगी, लेकिन य‍दि खपत 601 यूनिट हाे गया तो पूरे 601 यूनिट का बिल देना होगा।

जबकि एससी, बीसी , बीपीएल परिवारों व स्‍वतंत्रता सेनानियों को 600 यूनिट से अ‍धिक की खपत की स्थिति में एक्‍सट्रा यूनिट का बिल ही देना होगा। यानि ऐसे लोगों के लिए 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी। यदि खपत 601 यूनिट हुई तो उनको 600 से अधिक वाले यूनिट यानि एक यूनिट का ही बिल देना पड़ेगा।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट बिजली हर माह देने का वादा किया था। पिछले दिनों पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना को एक जुलाई से लागू करने की घोषणा की गई थी , लेकिन इसको लेकर अधिसूचना नहीं जारी होने से कई तरह की चर्चाएं चलती रहींं। अब अधिसूचना जारी कर दी गई है।

115 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top