दिल्ली।lakshya sen fir भारत के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एम गोविअप्पा नागराजा द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 21 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर 2010 से आयु वर्ग के टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी उम्र में हेराफेरी की थी। इस कारण लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एज ग्रुप में खेल पाए. बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का आरोप है कि वह 1998 में पैदा हुए है. केस में आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग), 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) शामिल है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लक्ष्य सेन के पिता भी बैडमिंटन के कोच हैं।
लक्ष्य सेन मौजूदा समय में दुनिया के छठे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2021 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्राउंज मैडल जीता था। ऐसा करने वाले वह भारत के मात्र दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन को बुधवार को ही अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।